असमंजस में डॉक्टर व सेहत कर्मी, नहीं पहुंच रहे कोरोना वैक्सीन लगवाने

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 11:45 AM (IST)

लुधियाना: वैक्सीन लगवाने के बाद 28 दिनों तक शराब से दूर रहना पड़ेगा क्योंकि ऐसी चर्चा है की वैक्सीन लगवाने के बाद शराब पीने वाले व्यक्ति को निश्चित रूप से साइड इफैक्ट होंगे। इस मामले को लेकर कई डॉक्टर व सेहत कर्मी काफी कंफ्यूज्ड हैं। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि उपरोक्त मामले के अलावा भी डॉक्टरों में संशय की स्थिति बनी हुई है, वह कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन तो लगवाना चाहते हैं परंतु इससे पहले वह इसके नतीजों के बारे में जानना चाहते हैं और अपनी बारी आने के बावजूद इंतजार में हैं।

वैक्सीन लगवाने वालों में वालंटियर तौर पर जो समूह आगे आया है, उसे जागरूक समझा जा रहा है। इसके अलावा जो डॉक्टर अौर हैल्थ केयर वर्कर कोरोना के मरीजों का उपचार कर रहे हैं, वह अधिकतर वैक्सीन लगवाने को आगे आ रहे हैं। चंडीगढ़ में बैठे एक उच्च स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लोगों में इस बात की काफी चर्चा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें 28 दिनों तक शराब से मुंह मोड़ना पड़ेगा नहीं तो किसी प्रकार के गंभीर साइड इफैक्ट हो सकते हैं परंतु ऐसा नहीं है। जो वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग इस्तेमाल कर रहा है, उसमें ऐसा कोई साइड इफैक्ट सामने नहीं आया जबकि एक अन्य विदेशी कंपनी की वैक्सीन के बारे में जरूर कहा जा रहा है कि उक्त वैक्सीन जिसे लगाई जा रही है, उसे शराब से परहेज करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News