आई.एम.ए. पंजाब ने दी सरकार को यह चेतावनी, डाक्टर कर सकते हैं सरकारी आयुष्मान योजना का बहिष्कार
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:54 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब के डाक्टर सरकार द्वारा लोगों को दी जा रही प्रधानमंत्री जय आयुष्मान योजना का बहिष्कार करने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। एक मीटिंग के दौरान राज्य के 300 डाक्टरों ने लुधियाना में एकत्रित होकर यह ऐलान किया की सरकार डाक्टरों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है और लोगों को फ्री उपचार देने के नाम पर गुमराह किया जा रहा है जबकि डाक्टरों को इस योजना के तहत समय पर पैसे भी नहीं दिए जा रहे।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए आई.एम.ए. पंजाब के पूर्व प्रधान डा. मनोज सोबती ने कहा कि शीघ्र ही एक कोर कमेटी का गठन करके इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। अगर कोई मसला हल न हुआ तो सामूहिक तौर पर इस योजना का बहिष्कार कर दिया जाएगा। आई.एम.ए. की प्रधान डा. सरोज अग्रवाल ने कहा कि सरकार लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा के नाम पर आयुष्मान योजना के तहत कार्ड तो वितरित कर रही है और लोगों को इस कार्ड के बदले में उपचार भी दिया जा रहा है परंतु इस योजना के पीछे काम करने वाली बीमा कंपनी क्लेम सैटल करने में अनावश्यक देरी करती है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों के भेजे के बिलो में से अनावश्यक कटौती कर दी जाती है। डा. मनोज सोबती ने कहा कि नैशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि डाक्टर इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा स्वास्थ्य सचिव तथा स्टेट हेल्थ एजेंसी के सी.ई.ओ. को भी मिल चुके हैं परंतु कोई लाभ नहीं हुआ।एक बार फिर प्रयास करने के बाद राज्य में योजना कब पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाएगा।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here