गली में खेल रहे बच्चे को घसीटते हुए प्लॉट में ले गए कुत्ते,किया ये हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:39 AM (IST)

फिल्लौरः पंजाब में लावारिस कुत्तों का आंतक रूकने का नाम नहीं ले रहा। फिल्लौर में एक बार फिर सोमवार को कुत्तों के झुंड  ने दशमेश नगर में 3 साल के बच्चे को बुरी तरह नोच डाला।  

PunjabKesari

समाजसेवक अतुल जोशी ने बताया कि तीन साल का बच्चा ब्रेन गली में खेल रहा था। अचानक तीन-चार लावारिस कुत्ते आए और बच्चे को घसीटते हुए एक खाली प्लॉट में ले गए और उसे नोचने लगे। बच्चे की चीखें सुनकर वहां खेल रहे दूसरे बच्चों ने शोर मचा दिया। वहां इकट्ठे हुए लोगों ने लाठी-डंडे मारकर खूंखार कुत्तों से बच्चे को बचाया।

PunjabKesari

इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावक भी सहमे हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन लावारिस कुत्तों को यहां से दूर छोड़ा जाए। करतारपुर के गांव पसना में झोंपड़ी में सो रही बच्ची की लावारिस कुत्तों ने दो दिन पहले जान ले ली थी। बच्ची की मां सुलाने के बाद बाहर चली गई थी। बच्ची को अकेली देख कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना डाला था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News