कोरोना त्रासदी में पंजाब सरकार का आम जनता को तोहफा, घरेलू बिजली 50 पैसे प्रति यूनिट हुई सस्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कोरोना त्रासदी में आम जनता को राहत देते हुए राज्य में बिजली की घरेलू उपभोग के लिए प्रति यूनिट में 0.25-0.50 पैसो की कटौती का फैसला किया है। इससे कुल 69 लाख में से घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा। टैरिफ ऑर्डर, पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (PSERC) द्वारा घोषित, 1 जून से लागू होगा। 100 यूनिट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा शुल्क 50 पैसे प्रति यूनिट (50 किलोवाट तक का भार रखने वालों के लिए) घटाया गया है, जबकि 300 यूनिट तक की खपत करने वालों के लिए टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। पंजाब सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट विभाग को राहत देते हुए टैक्स दर घटा दी है। मुख्यमंत्री ने स्टेज कैरेज आर्डिनरी बसों के लिए टैक्स दर 2.80 रुपए से घटा कर प्रति किलोमीटर 2.69 कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News