जालंधर के इस इलाके में हुआ Double Murder, फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 11:16 AM (IST)

जालंधर(वरुण): शहर में मंगलवार सुबह 2 लोगों के मर्डर की खबर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार ग्रेटर कैलाश इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में लेबर के 2 गुटों में देर रात झगड़़ा हो गया, जिसके बाद तेजधार हथियारों से एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया।
घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। विवाद में एक मृतक का हाथ काट कर अलग कर दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है, तथा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लेबर के लोगों का कहना है कि वह लोग रात को काम करके चले गए थे जबकि लेबर कुछ लोग साइट पर ही रुकते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा लोगों के बयान लिए जा रहे है।