पंजाब में Driving License बनवाने वाले दें ध्यान, लगी पाबंदी, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक...

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 02:46 PM (IST)

होशियारपुर:  राज्य परिवहन आयुक्त पंजाब एवं उपायुक्त होशियारपुर के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रविंदर सिंह गिल ने कल टांडा रोड होशियारपुर स्थित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि केवल ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को ही ट्रैक के अंदर जाने दिया जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को ट्रैक पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रैक पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। सभी स्टाफ सदस्यों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मोबाइल फोन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि काम में कोई व्यवधान न हो। 

उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर 8 आई.पी. आधारित एच.डी. कैमरे लगे हैं, जिनकी सीधी पहुंच  मुख्य कार्यालय तक ही प्रदान की गई है। इन कैमरों के जरिए कर्मचारियों की गतिविधियों और ड्राइविंग टेस्ट पर नजर रखी जाएगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए 'सारथी' पोर्टल पर खुद फीस भरकर अर्जी दें तथा सीधे कार्यालय से संपर्क करें। किसी एजेंट या बाहरी व्यक्ति के माध्यम से आवेदन न करें और अत्यधिक राशि का भुगतान न करें। इसके अलावा मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल बसों को 'सुरक्षित स्कूल वाहन योजना' के अनुसार फिटनेस प्रमाण-पत्र जारी किए जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News