भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी Drone, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 12:22 PM (IST)

फिरोजपुर/ गुरूहरसहाय (कुमार ,सुनील विक्की): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर गत मध्य रात्रि को करीब साढ़े 12 बजे बीओपी नौ बहराम शेर सिंह वाला के एरिया में ड्रोन की मोमेंट देखी गई।
बताया जाता है कि बीएसएफ कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल होते देखा और चौकसी बरतते हुए जरूरी कार्यवाही की। ड्रोन की मोमेंट के बाद बीओपी नौ बहराम शेर सिंह वाला के एरिया में जिला फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ की ओर से जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।