नशे की ओवरडोज ने उजाड़े 2 परिवारों के चिराग, परिवार ने रखी ये मांग

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 11:04 AM (IST)

मानसा (जस्सल): मानसा जिले के गांव मूसा में 2 नौजवानों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। परिवार ने जहां कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गांव मूसा के गोरा सिंह (32) का शव रेलवे स्टेशन के नजदीक मिला, जबकि उसके दोस्त दर्शन सिंह का शव बस स्टैंड के नजदीक मिला है। परिवार ने बताया कि दोनों दोस्त नगर कौंसिल चुनावों कारण मानसा में आए थे। नशे की ओवरडोज ने दोनों की जान ले ली है। मृतक के भाई कुलदीप सिंह मूसा और गांव वासियों ने बताया है कि दोनों पिछले 10 वर्षों से नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News