जेल से जमानत पर बाहर आया नशा तस्कर 1 करोड़ 55 लाख की हैरोइन सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 08:51 PM (IST)

लुधियाना(अनिल): स्पैशल टास्क फोर्स की लुधियाना टीम ने एक नशा तस्कर को करोड़ों रूपए की हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जिस संबंधी एस.टी.एफ के इंचार्ज हरबंस सिंह ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक नशा तस्कर सैक्टर 39 में मोटरसाइकिल पर हैरोइन की खेप लेकर अपने ग्राहकों को सप्लाई करने आ रहा है। जिस पर एस.टी.एफ ने तुरंत कारवाई करते हुए टी प्वाइंट पर नाकाबंदी की तो उसी समय सामने से एक मोटरसाइकिल सवार को शक्क के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो 360 ग्राम हैरोइन की खेप बरामद की गई। जिसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ 55 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने तुरंत तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी पहचान वरिन्द्र कुमार सोनू (25) वासी सतजोत नगर धांदरा के रूप में की गई। आरोपी खिलाफ मोहाली एस.टी.एफ पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहित मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भी नहीं सुधरा
इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर वरिन्द्र पिछले चार साल से नशा बेचने का काम कर रहा है जबकि आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी का एक मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी 8 महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है और बाहर आने के बाद आरोपी ने फिर से नशा बेचने का काम शुरू कर दिया। आरोपी खुद भी नशा करने का आदी है जबकि आरोपी सस्ते रेट पर हैरोइन खरीद कर आगे अपने ग्राहकों को परचून में मंहगे दाम में बेच मोटा मुनाफा कमाता था। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तांकि उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News