नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का Action, लाखों की संपत्ति की अटैच
punjabkesari.in Sunday, Oct 27, 2024 - 11:21 AM (IST)
दोराहा : दोराहा के पास गांव अजनौद के एक नशा तस्कर की 4.84 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की गई है। यह कार्रवाई पायल के डी.एस.पी. दीपक राय और दोराहा थाने के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई है।
दीपक राय ने बताया कि अजनौद के जगदेव सिंह उर्फ जग्गी से 2 किलो 20 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी और उसके खिलाफ 2020 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोराहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डी.एस.पी. राय के नेतृत्व में उसकी 4.84 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की है जो नशा तस्करी करके बनाई थी।
उन्होंने बताया कि इस संपत्ति को अटैच करने के लिए एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस तैयार कर कम्पीटेंट अथॉरिटी को भेजा गया था। इसे लेकर स्वीकृति मिलने पर उसकी संपत्ति के बाहर नोटिस लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अब वह इस संपत्ति को बेच नहीं सकेगा और इसका केस कम्पीटेंट अथॉरिटी के पास चलेगा। डी.एस.पी. दीपक राय ने बताया कि पायल सब-डिविजन पुलिस प्रशासन द्वारा इलाके के 7-8 और नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here