पंजाब पुलिस का Action, ध्वस्त हुआ बॉर्डर पार से तस्करी करने वाले नशा तस्कर का ''अवैध किला''

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:18 PM (IST)

बमियाल/पठानकोट(मुनीष, आदित्य, शारदा, विनोद) : युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के तहत प्रशासन की ओर से बमियाल में बड़ी कार्रवाई की गई। भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ संलग्न कस्बा बमियाल में उज्ज दरिया के समीप सरकारी जमीन पर नशा तस्कर की ओर से बनाए गए घर को पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से आज सुबह जे.सी.बी. के पीले पंजे से ध्वस्त करवा दिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान मौके पर एस.पी. हैडक्वार्टर रविन्द्र शर्मा, डी.एस.पी. (देहाती) सुखजिन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप राज, बमियाल चौकी प्रभारी विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एस.पी. हैडक्वार्टर ने बताया कि एस.डी.एम. पठानकोट की पड़ताल में आया था कि नशा तस्करी के आरोपी मोहम्मद शरीफ की ओर से उज्ज दरिया के निकट सरकारी जमीन पर घर बनाकर अवैध कब्जा किया गया है।

इसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से जब उक्त व्यक्ति की जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि मोहम्मद शरीफ के खिलाफ अलग-अलग मामलों में करीब 8 पर्चे दर्ज हैं तथा वह बॉर्डर पार नशा तस्करों के संपर्क में था और ड्रोन के जरिए हैरोइन तस्करी को अंजाम देता था।

उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए हैरोइन तस्करी को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि आज पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम. की मौजूदगी में नशा तस्करी के आरोपी मोहम्मद शरीफ के घर को ध्वस्त करवा दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News