"मेरे रंगले पंजाब दे चिट्टे दे डिप्पू एदर ने"...जेल से बाहर आए शख्स ने खोल डाले राज !

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 03:43 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब की जवानी नशे में खराब हो रही है। राज्य में नशा बेचने वालों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम "चिट्टा इधर मिलता है" कि साइन बोर्ड  लगा रहा है। हाल ही में पंजाब के अमृतसर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया दिया।

 

जानकारी के अनुसार अमृतसर दिल्ली हाईवे पर "मेरे रंगले पंजाब दे चिट्टे दे डिप्पू इधर हैं..." कि साइन बोर्ड लगे नजर आ रहे है। दरअसल, यहां के गांव मालावाल के सरपंच को कुछ दिन पहले जेल भेज दिया गया था। अब जब वह जेल से बाहर आया है तो उसकी ओर से होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जिस पर साफ तौर पर लिखा है.." मेरे रंगले पंजाब दे चिट्टे डिप्पू एदर ने..।" वहीं यह सारा मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले बठिंडा का  सामने आया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। बता दें कि चुनावों से पहले नशे को महीने में खत्म करने के आम आदमी पार्टी द्वारा कई दावे किए गए लेकिन लगातार आ रहे ऐसे मामले सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News