पंजाब के इस इलाके में खुलेआम बिक रहा चिट्टा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 06:35 PM (IST)

बठिंडा (ब्यूरो): पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के बावजूद बठिंडा की बदनाम बीड़ तालाब बस्ती में नशा तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में इस इलाके का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक नशा तस्कर को तोलकर चिट्टा (नशीला पदार्थ) बेचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने पुलिस की कार्रवाई और दावों की पोल खोल कर रख दी है।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में तो जरूर आई, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, थाना सदर के एस.एच.ओ. आई.पी.एस. अनुभव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो सामने आने के बाद बीड़ तालाब बस्ती में छापेमारी की गई थी, लेकिन मौके से कोई भी आरोपी नहीं मिला।

एस.एच.ओ. ने बताया कि वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती में लंबे समय से नशे का धंधा चल रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वीडियो के सामने आने के बाद अब यह देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और नशा माफिया पर नकेल कसने में कितनी सफल होती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News