नशे ने तबाह किया परिवार, युवक का स्टेडियम में मिला श/व, खड़े हो रहे सवाल
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:01 PM (IST)

झबाल (नरिंदर): कुछ दिन पहले ही पंजाब केसरी में खबर लगी थी कि झबाल की गलियां और खेल स्टेडियम नशे का अड्डा बन गए हैं, लेकिन संबंधित पुलिस प्रशासन खामोश है। इसके बाद आज गांव बघियाड़ी का युवक निशान सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जो पिछले कई कई सालों से नशे का आदी था का शव खेल स्टेडियम से मिला। उसके शव के पास एक खून से सनी एक सिरिंज पड़ी थी।
मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृतक के भाई सुखदेव सिंह ने गांव के बुजुर्गों गुरदर्शन सिंह बघियारी, डॉ. फुलविंदर सिंह टिप्पा, मलकियत सिंह, पूर्व सरपंच परमजीत सिंह पम्मा व अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में बताया कि उसका भाई निशान सिंह, जो शादीशुदा था और उसकी पत्नी लड़ाई-झगड़ा कर मायके चली गई थी, पिछले कई सालों से नशा करता था और कल शाम को घर से चला गया था और वापस न आने पर वह उसकी तलाश कर रहे थे।
आज सुबह किसी ने बताया कि झबाल खेल स्टेडियम में एक व्यक्ति पड़ा है। जब उन्होने आकर देखा तो उसका भाई वहां मृत पड़ा था और पास में ही एक सिरिंज पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह व डीएसपी जगजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here