पाकिस्तान हैंडलरों से जुड़े दो नशा तस्कर गिरफ्तार, अमृतसर में बड़ी बरामदगी

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 02:56 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर देहाती पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीमा पार नशा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 103 पैकेटों में भरी कुल 51.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सांझा की है।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में थे और सीमा पार नशा तस्करी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई अहम डिजिटल सबूत और नशा तस्करी से जुड़े संपर्क भी सामने आए हैं।

इस संबंध में थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस नशा तस्करी नेटवर्क के आगे और पीछे के सभी लिंक खंगालने में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News