नशे में टल्ली युवक की वायरल वीडियो ने मचाया तहलका, पुलिस ने लिया एक्शन
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 05:02 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): नजदीकी गांव हमीरा में नशे की हालत में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण थाना सुभानपुर की पुलिस ने उक्त युवक की पहचान कर उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे इलाज के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में बने नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया।
थाना सुभानपुर के एस.एच.ओ. अमनदीप कुमार नाहर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक मनजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से सिल्वर पेपर, लैटर और गोल किया हुआ 10 रुपए का नोट बरामद किया और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कपूरथला के नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया।
इस अवसर पर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर अमनदीप कुमार नाहर ने लोगों से अपील की कि थाना सुभानपुर के क्षेत्र में किसी भी गांव में कोई भी व्यक्ति नशा करता है या बेचता है तो उसकी सूचना थाना सुभानपुर में दी जाए ताकि नशा बेचने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here