रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार डी.एस.पी. को लेकर कोर्ट का फैसला, जानें क्या है आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 05:16 PM (IST)

फरीदकोट : फरीदकोट में रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार डी.एस.पी. सुशील कुमार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि उक्त डी.एस.पी. को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा था, जिसके बाद अब रिमांड खत्म होने के बाद अब उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले ही विजीलैंस ने उक्त डी.एस.पी. को बाबा दयालदास हत्याकांड में 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में काबू किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पहले कुछ दिन के रिमांड पर भेजा गया, और वहीं अब जेल भेज दिया गया है। डी.एस.पी. ने 50 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से 20 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News