Weather: पंजाब में "लू का कहर", भीषण गर्मी से 1 की मौ+त, इतने बेहोश
punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 09:22 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भीषण गर्मी से लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रहा है। लगातार 3 दिनों से पंजाब के गर्म शहरों की सूची में टॉप पर बने हुए बठिंडा में भीषण गर्मी से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग गर्मी के कारण बेहोश हो गए।
मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केंद्र द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रैड अलर्ट 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अपडेट पूर्वानुमान में कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट संबंधी सतर्क किया गया है। वहीं माझा के अमृतसर व तरनतारन के अलावा पश्चिमी मालवा के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला व मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक भीषण लू का सामने करना पड़ेगा जिसके चलते जनता को भारी परेशानियां पेश आएगी। अगले कुछ दिनों तक बारिश पड़ने की कोई संभावना तक नजर नहीं आ रही, जिसके चलते गर्मी अपना रंग दिखाएगी। फरीदकोट के चारों तरफ रैड अलर्ट रहेगा। इसी तरह से गुरदासपुर के साथ लगते पठानकोट के कई हिस्सों में रैड अलर्ट से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक कई वर्षों के बाद मई के महीने में तापमान 46.7 डिग्री के पास पहुंचा है, जिससे गर्मी के कई रिकार्ड टूटे है। बठिंडा का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। बठिंडा में बस अड्डे के नजदीक एक व्यक्ति बेसुध हालत में मिला जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया पर डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह से 4 व्यक्ति बेहोश होकर गिर गए जिन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।