अब जल सप्लाई बिलों की करें ई-पेमैंट
punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 01:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में जल सप्लाई बिलों की ई-पेमैंट करने के लिए एक प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट का उद्घाटन राज्य के जल सप्लाई और सैनीटेशन मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा ने यहां जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग के मुख्य कार्यालय में किया।
बाजवा ने बताया कि पहले चरण के दौरान मोहाली शहर में पानी के बिलों की ऑनलाइन पेमैंट की व्यवस्था की गई है। यह सुविधा लागू होने से उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान विभाग की वैबसाइट पर जाकर या नैट-बैंकिंग, डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड, एन.ई.एफ.टी., आर.टी.जी.एस. द्वारा कर सकते हैं। यह प्रोजैक्ट एक्सिस बैंक के सहयोग से आरंभ किया गया है।
उपभोक्ताओं को जल सप्लाई और सीवरेज के बिलों की राशि और भुगतान करने की अंतिम तिथि संबंधी जानकारी मोबाइल संदेश (एस.एम. एस)द्वारा भेजी जाया करेगी। इस प्रोजैक्ट की मोहाली शहर में सफलता के बाद शीघ्र ही इसे राज्य के अन्य चार शहरों फरीदकोट, मुक्तसर, फतेहगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा।
बाजवा ने इस दौरान जल सप्लाई कनैक्शनों का एकमुश्त निपटारा स्कीम का आगाज भी किया। वह उपभोक्ता जिनके जल सप्लाई बिलों के बकाए 2000 रुपए तक हैं, अपने बकाए का केवल असल खर्चे देकर निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अनुसार सभी जुर्माने और लेट पेमैंट की भी छूट दी गई है। मंत्री ने गैर-कानूनी तौर पर चल रहे कनैक्शनों को नियमित करने के लिए एक अन्य स्कीम की शुरूआत भी की जिसके अंतर्गत केवल एक बार 1000 रुपए अदा करके कनैक्शन को नियमित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन स्कीमों का लाभ 28 फरवरी, 2018 तक लिया जा सकता है।