ई रिक्शा चालक ने साथी के साथ मिलकर का कारनामा, दिया इस वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 12:03 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): समराला चौंक के निकट ई-रिक्शा चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर 2 प्रवासियों को लूट लिया ओर जमकर मारपीट की। वारदात 16 जुलाई की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे समराला चौंक कट के निकट की है। लोगों के इकटठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस कंटरोल रूम को सूचना दी जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने 2 दिन की तलाश के बाद 18 जुलाई की रात्रि आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसविन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बाबा नाम देव कालोनी टिब्बा रोड़ व विशाल कुमार निवासी गुलाबी बाग टिब्बा रोड़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी संजीव कपूर ने बताया कि गत रात्रि पीड़ित पुनीत अपने मामा के साथ गिल चौंक से एक ई-रिक्शा में कैलाश नगर बस्ती जोधेवाल की तरफ जा रहा था। ई रिक्शा में चालक के साथ उसका साथी भी बैठा था। ताजपुर कट के निकट अंधेरे में आरोपियों ने रिक्शा रोका ओर तेजधार हथियार की नोक पर पुनीत ओर उसके मामा से मारपीट कर नकदी ,मोबाइल व अन्य सामान छीन लिया।
आरोपियों ने पुनीत की गर्दन पर हथियार रख लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को काबू किया है। जिनसे पुलिस ने एक ई-रिक्शा,एक मोटरसाईकल,तेजधार हथियार (दातर) व 1000 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिन्हें अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है। वहीं प्रवासी पुनीत मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला है। जो कि लुधियाना में अपने मामा के साथ एक फैक्टरी में सिलाई का काम करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here