पंजाब में तड़कसार एनकाउंटर, पुलिस व बदमाश के बीच जबरदस्त फायरिंग
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:35 PM (IST)

तरनतारन/पट्टी (रमन) : आज सुबह पट्टी विधानसभा क्षेत्र के माही रिसोर्ट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गांव बूह निवासी बदमाश राजदीप सिंह उर्फ राजा टांग में गोली लगने से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कल राजदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। आज (रविवार) सुबह पुलिस उसे अपने साथ लेकर गांव बहमनीवाला रोड पर एक सुनसान जगह पर हथियारों की निशानदेही पर पहुंची। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल दो ग्लॉक पिस्तौल और कई राउंड बरामद किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here