ED ने ट्रैवल एजेंट पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसा शहर का यह नामी शख्स
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 08:39 PM (IST)
लुधियाना : ईडी टीम द्वारा लुधियाना में एक ट्रैवल एजैंट के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के नामी ट्रैवल एजेंट नितिश घई के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया है। ई.डी. ने यह केस स्पेशल कोर्ट जालंधर में दर्ज किया है, जिसके बाद ट्रैवल एजेंट नितिश घई पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत ईडी द्वारा कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले इडी ने थाना नंबर पांच में नितिश घई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। नितिश घई पर आरोप लगाते हुए इडी के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने वर्क वीजा लगवाने के नाम पर लोगों और सरकार से करोड़ों रुपए की ठगी मारी है। इसी मामले में ईडी ने मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दें ट्रैवल एजेंट नितिश घई सहित परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ ट्रैवल धोखाधड़ी के 100 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं जिनमें से कुछ मामलों की जांच चल रही है व कुछ मामलों में समझौता कर लिया गया है।