परीक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड उठाने जा रहा बड़ा कदम, नए तरीके से जारी होंगे Question Papers
punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 03:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) अब प्रश्न पत्रों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा (2023-24) का प्रश्न पत्र डिजिटल करने जा रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए परीक्षा स्टाफ और अन्य स्टाफ की ट्रेनिंग आज यानी कि 21 नवंबर से शुरू की जा रही है, जोकि 24 नवंबर तक चलेगी।
बताया जा रहा है इसके बाद 29 नवंबर को मॉक टेस्ट भी होगा। ट्रेनिंग पूरी होते ही प्रैक्टिस सेशन भी शुरू किया जाएगा। जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इसी पूरी प्रक्रिया के बाद केंद्र में डमी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर ये सब सफल रहा तो अगले शैक्षणिक वर्ष में 12वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र डिजिटल के जरिए से भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि बोर्ड की लागत कम करने और पेपर लीक के बचने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है। पंजाबी विषय का पेपर डिजिटल के जरिए भेजा जा चुका है जिसमें बोर्ड सफल रहा। वहीं क्षेत्रिय प्रबंधकों ने निर्देश जारी किए गए है जिसमें उन्होंने कहा कि कैमिस्ट्री, होम साइंस, बायोलॉजी, फिजिक्स के पश्र पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किए जाएंगे, जोकि पासवर्ड व एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होगा। इन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्डदवारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसमें सभी परीक्षा केंद्रों की लॉगिन आई.डी जनरेट होगी, जिसमें पासवर्ड डालते ही ओटीपी मिलेगा। इसे भरते ही पश्न पत्र जारी हो जाएगा। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लिखित विषय के प्रश्न पत्र डिजिटल किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here