शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, चक्कर में पड़े अभिभावक

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 05:29 PM (IST)

पटियाला: कांग्रेस सरकार के दौरान अपग्रेड किए गए राज्य के 229 सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 9वीं और 11वीं की कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी। दिसंबर 2021 में, 46 स्कूलों को मिडल स्कूल, 100 को हाई स्कूल और 83 को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रूप में अपग्रेड किया गया था। उल्लेखनीय है कि इन स्कूलों ने भी 1 अप्रैल 2022 को 2022-23 सत्र के लिए नामांकन करके 4 महीने की पढ़ाई पूरी करवा चुके हैं। अब 9वीं और 11वीं बोर्ड रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से ठीक पहले शिक्षा विभाग ने नई कक्षाएं न लगाने और भर्ती हो चुके बच्चों को 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों में शिफ्ट करने के आदेशों के साथ विद्यार्थियों के अभिभावक परेशनी में पड़ गए हैं।   

हजारों बच्चों को डर सताने लगा है कि विभाग के इस फैसले से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। यहां यह विशेष रूप से बतानेयोग्य है कि फिलहाल विभाग द्वारा इस बावत कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है। उधर, पटियाला के समीप समाना के गांव देधना में धरना देने पहुंचे स्कूल प्रमुख अवतार सिंह ने अभिभावकों से कहा कि पिछले सप्ताह 9वीं कक्षा के 36 विद्यार्थियों को दूसरे हाई स्कूल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। वहीं अभिभावकों के पक्ष में आए कीरती किसान यूनियन अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने पंजाब में विरोध की चेतावनी दी है। दूसरी ओर डी.ई.ओ. हरिंदर कौर ने कहा कि जिन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है, वे अपग्रेडेड रहेंगे। जल्द ही वहां अध्यापकों की तैनाती की जाएगी।

किस जिले में कितने स्कूल अपग्रेड

संगरूर 24, एस.ए.एस. नगर 21, बठिंडा 20, फाजिल्का 20, लुधियाना 19, पटियाला 18, तरनतारन 16, जालंधर 14, अमृतसर 12, श्री मुक्तसर साहब 12, फिरोजपुर 11, गुरदासपुर 6, कपूरथला 6, फरीदकोट 5, होशियारपुर 5, फतेहगढ़ साहिब 5, नवांशहर 5, पठानकोट 5, मनसा 3, मलेरकोटला 2 और मोगा में1 स्कूल को अपग्रेड किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News