Students के लिए जरूरी खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किया Exam Schedule

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 08:14 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र में 6वीं से 12वीं कक्षा के लिए बाईमंथली, टर्म और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग द्वारा समूह जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए शैड्यूल के मुताबिक बाईमंथली टैस्ट-1 परीक्षा अप्रैल से मई महीने के सिलेबस में से 15 जुलाई तक स्कूलों को लेनी होगी जो कि 20 अंकों की होगी। वहीं टर्म-1 की परीक्षा सितम्बर महीने में ली जाएगी, इसमें अप्रैल से अगस्त महीने का सिलेबस शामिल होगा।

बाईमंथली टैस्ट-2 नवम्बर के आखिरी सप्ताह से दिसम्बर के पहले हफ्ते में लिए जाएंगे। इसमें अक्तूबर और नवम्बर महीने का सिलेबस शामिल होगा। यह भी 20 अंकों की होगी। बोर्ड कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 31 जनवरी तक ली जाएंगी जिसमें पूरा सिलेबस शामिल होगा। यह परीक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए सैंपल पेपर्स पर आधारित होगी। नॉन-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी मार्च महीने में ली जाएंगी। हालांकि बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के सम्बन्ध में शैड्यूल जारी किए जाएंगे। स्कूलों द्वारा अपने स्तर पर इन सभी परीक्षाओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News