Punjab : उत्तर पुस्तिकाओं को सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शिक्षा विभाग की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 09:29 PM (IST)

पंजाब डैस्क : सोशल मीडिया पर उत्तर पुस्तिकाएं वायरल करने वालों को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी एक पत्र में हिदायतें जारी की गई हैं कि मार्किंग के दौरान कई बार जो परीक्षार्थी पंजाबी कम जानते हैं और कुछ गलत लिख देते हैं या फिर कई बार पेपर में कुछ हास्यजनक शब्द लिख देते हैं, जिन्हें कभी-कभी शिक्षकों द्वारा अनजाने में व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को भेज दिया जाता है और उसके बाद कई शरारती तत्वों के माध्यम से ये समाज में फैल जाता है और इससे शिक्षा के प्रति गलत संदेश जाता है। 

यह भी पढ़ें : Breaking : कांग्रेस मीटिंग में जबरदस्त हंगामा, गिरफ्तारी को लेकर बोले MP रवनीत बिट्टू

पत्र में केंद्रों के समन्वयकों को लिखा गया है कि उनके अधीन कार्यरत समूह स्टाफ को ऐसी गतिविधियां न करने की सख्त हिदायत दी जाए। परीक्षाओं की गोपनीयता को देखते हुए किसी भी घटना को सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कहा है कि मार्किंग दौरान अगर कोई ऐतराज योग्य सामग्री या कागज प्राप्त होता है तो तुरंत सहायक सचिव के साथ मोबाइल नं. 98555-39433 पर संपर्क करें। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अधिकारियों का तबादला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News