शिक्षा विभाग में नौकरी के चाहवानों के लिए बड़ी खबर, नोटिफिकेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (शीना): चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत 104 टी.जी.टी. पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गई है। इसका नोटिफिकेशन डायरेक्टर शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है। योग्य उम्मीदवार 14 अगस्त से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा सहित भर के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। टी.जी.टी. भर्ती में जनरल वर्ग में 28, ओबीसी में 24, एससी में 42 और ई.डब्ल्यू.एस. में 10 पदों पर नियुक्ती की जाएगी। सीटें विशेश तौर पर योग्य उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों के के लिए आरक्षित होंगी। अंग्रेजी भाषा में 10, सामाजिक विज्ञान और भूगोल में 30, हिंदी में 4, गणित में 15, पंजाबी में 9, साइंस मेडिकल में 8 और साइंस नॉन-मेडिकल में 28 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने हाल ही में एन.टी.टी., जे.बी.टी., टी.जी.टी., पी.जी.टी. और स्पेशल एजुकेटर के 993 स्थायी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो इन पदों पर भर्ती को लेकर निराश है वह समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा विभाग में आवेदन देकर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। भर्ती के नियम भी स्थायी अध्यापकों के लिए की जाने वाली प्रक्रिया के समान होंगे। भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग केवल लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार करके नए अध्यापकों की नियुक्ती करेगा। शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया को चार से पांच महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here