पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री बैंस का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 02:10 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, पंजाब सरकार ने अब स्कूल स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी तैयार करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में डी. एफ. बी. (जर्मनी का आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ सांझेदारी कर सकती है।
इस बीच शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस इस सिलसिले में जर्मनी गए हैं, जहां वह कुछ दिन रुकेंगे और पूरी स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद अगली रणनीति बनाई जाएगी। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर संबंधित पोस्ट डालकर दी है।
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा," वह अगले तीन दिनों तक जर्मनी में रहेंगे... हमें उम्मीद है कि हम अपने स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए DFB (जर्मनी का आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ सांझेदारी करेंगे, साथ ही उन्होंने लिखा कि वह पंजाब के हुनर विकास के मौकों की खोज करने के लिए तकनीकी यूनिवर्सिटियों को भी देखेंगे।