शर्मनाक ! बुजुर्ग के साथ की ऐसी दरिंदगी... हिला देगा Punjab का ये मामला, पढ़ें

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 06:41 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : लुधियाना में एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को घायल अवस्था में फेंक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, थाना सलेम टाबरी के अधीन आती दाना मंडी में बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्ति कार में सवार होकर मंडी में पहुंचे। इसके बाद उक्त व्यक्तियों ने कार के अंदर से एक बुजुर्ग को धक्का मार कर नीचे जमीन पर फेंक कर फरार हो गए। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए दाना मंडी में कुछ लोगों ने बताया कि की देर रात एक कार में सवार कुछ व्यक्ति दाना मंडी में आए थे। इसके बाद कार सवार लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार से धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया गया। वहां लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने गंभीर रूप में घायल हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान नरेंद्र कुमार (उम्र 68) के रूप में हुई है। बुजुर्ग व्यक्ति के लड़के प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ संतोख नगर शिवपुरी में रहते हैं यहां दोपहर को उसके पिता नरेंद्र कुमार जो बिजली रिपेयर का काम करते हैं किसी का काम करने के लिए गए हुए थे। इसी बीच उन्हें यह सूचना मिली कि उनके पिता गंभीर रूप में दाना मंडी में जमीन पर पड़े हुए हैं तो उसके बाद में तुरंत मौके पर पहुंचे परंतु वहां से एंबुलेंस से उसके पिता नरेंद्र कुमार को सिविल अस्पताल में भेज दिया गया था। प्रदीप कुमार ने बताया कि उसके पिता के सिर और नाक के साथ-साथ पूरे शरीर पर करीब एक दर्जन चोट के निशान लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि किसी ने रंजिश के चलते उसके पिता के साथ मारपीट की गई है।

प्रदीप ने बताया कि इलाज के दौरान उसके पिता की नरेंद्र कुमार की मौत हो गई। जब इस मामले में थाना सलेम टाबरी के जांच अधिकारी थानेदार हरमेश लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस दाना मंडी के अलग-अलग कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने मृतक बुजुर्ग नरेंद्र कुमार के लड़के प्रदीप कुमार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News