बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 07:50 PM (IST)

बंगा (चमन लाल/राकेश) : जिला शहीद भगत सिंह नगर के पास के गांव भोरा में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सदर थाना के एस.एच.ओ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्हें गांव भोरा के सरपंच ने फोन पर सूचना दी कि उनके गांव की 65 वर्षीय महिला हरबंस कौर की किसी ने हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और डी.एस.पी. बंगा गुरप्रीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर डी.एस.पी. बंगा वरिष्ठ अधिकारियों, फिंगर स्पेशलिस्ट और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंच हत्या की जांच शुरू कर दी।
एस.एच.ओ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि मौके से पता चला है कि मृतक महिला के घर आए गांव के एक शख्स ने घर के दरवाजे पर खून बिखरा हुआ देखा। उसने विदेश में रहने वाली लड़की को फोन पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसकी बेटी ने अपने करीबी रिश्तेदारों को सूचित किया और कुछ देर बाद वे मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि महिला के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने बेटे तरसेम सिंह के साथ घर पर रह रही थी, जो आज सुबह करीब 6 बजे अपने खेतों में काम करने गया था, जिसके बाद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हत्या के बाद से भोरा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here