बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान, चुनावी दिनों में इस वजह से हो सकती है परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 02:11 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): निर्विघ्न बिजली सप्लाई मुहैया करवाने की जिम्मेदारी टेक्निकल स्टाफ पर निर्भर करती है लेकिन चुनाव अधिकारियों द्वारा पावरकॉम के टेक्निकल स्टाफ की चुनावी ड्यूटी लगा दी गई है। इसके चलते आने वाले 1 माह में फाल्ट पड़ने पर उसे ठीक करने में परेशानी पेश आएगी। जिस टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है उसमें जे.ई., एस.डी.ओ., एक्सियन व दूसरे रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

वहीं वोटिंग वाले दिन फाल्ट पड़ता है तो मतदान प्रभावित होने की पूरी संभावना है, क्योंकि फाल्ट ठीक करने वाला स्टाफ वोटिंग करवा रहा होगा तो फाल्ट ठीक होने में समस्या पेश आएगी। वोटिंग को अभी 1 महीना रहता है और टेक्निकल स्टफ की चुनावी ड्यूटी लगने के कारण पावरकॉम के मुरम्मत से संबंधित कार्यों में भी विघ्न पड़ेगा जिससे आने वाले समय में उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ेगी।

जालंधर की सभी डिवीजनों के लगभग प्रत्येक जे.ई. की चुनावी ड्यूटी लगने से फाल्ट ठीक होना मुश्किल से कम नहीं होगा, इसके कई तकनीकी कारण हैं। जब फाल्ट पड़ता है तो जे.ई. द्वारा संबंधित लाइन को ठीक करने के लिए सब स्टेशन से उक्त से बंद करवाई जाती है और रिपेयर करने के लिए परमिट लिया जाता है। इस उपरांत जे.ई. की मौजूदगी मेंलाइनमैन व ए.एल.एम. (असिस्टैंट लाइन मैन) खंबों व ट्रांसफार्मरों की रिपेयर शुरू करते हैं। जे.ई. की मौजूदगी के बिना उन्हें काम करने का अधिकार नहीं है। ऐसे हालातों में लाइन की रिपेयर करवाने के यह बड़ा सवाल है।

चुनावों से पहले के 1 माह के समय के दौरान वोटिंग की प्रक्रिया समझने, रिहर्सल व अन्य कामों के लिए जे.ई. को कई बार डी.सी. आफिस जाना होगा जिसके चलते जे.ई. व्यस्त रहेंगे और कई काम रूक जाएंगे, जिससे पावरकॉम के अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं। जालंधर सर्कल के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वह चुनाव अधिकारी को पत्र लिखेंगे और टेक्निकल स्टाफ की चुनावी ड्यूटी न लगाने का आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जे.ई., एस.डी.ओ. के बिना काम चलाना नामुमकिन प्रतित हो रहा है।

कई बिजली घरों में कैश काऊंटर भी हुए बंद
चुनावों में पावरकॉम के दफ्तरी स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है, इस क्रम में प्रत्येक दफ्तर से अधिकतर स्टाफ को ड्यूटी के लिए बुला लिया गया है। इस क्रम में पावरकॉम के कई बिजली घरों में कैश काऊंटर भी बंद हो गए हैं। मॉडल टाऊन डिवीजन के अन्तर्गत आते लांबड़ा सब-डिवीजन में बिजली बिल जमा करवाने के लिए गए उपभोक्ताओं को निराश वापस लौटना पड़ा पता चला की दफ्तरी स्टाफ की ड्यूटी लगी है। जब कर्मचारी के आने के बारे में पूछने की कोशिश की गई तो वहां इस संबंधी बताने के लिए कोई मौजूद नहीं था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News