Punjab: पॉश एरिया में रात अंधेरे में चल रहा था बड़ा खेल, बिजली विभाग ने लिया सख्त Action
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:00 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जिले के पॉश एरिया में बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मोहाली के पॉश सन्नी एन्क्लेव में बाजवा डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के ट्यूबवेल्स पर बिजली विभाग ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कंपनी सरकारी लाइन से कुंडी लगाकर अवैध तरीके से ट्यूबवेल्स चला रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार पॉश सन्नी एन्क्लेव के सेक्टर 123, 124, 125 में उक्त कंपनी के कई प्रोजेक्ट हैं, जहां 22 ट्यूबवेल्स चलते हैं। इनमें से कुछ नगर काउंसिल ने टेकओवर किए और 5 ट्यूबवेल्स मोहाली और 11 खरड़ बिजली निगम के क्षेत्र अधिकारा में आते हैं। बताया जा रहा है कि, कंपनी ने काफी लंबे समय से बिजली के बिलों का भी भुगतान नहीं किया, जिस कारण बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जिसके बाद कंपनी कुंडी डालकर अपना काम चला रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति ने बिजली चोरी की एक वीडियो बना ली। व्यक्ति ने इस वीडियो को अधिकारियों को भेजा। वीडियो में देखा गया कि कैसे रात के अंधेरे में बिजली की कुंडा लगाकर मोटरें चलाई जा रही थी। यही नहीं इस छिपाने के लिए ट्यूबवेल्स के पास जनरेटर भी रखे हुए थे ताकि किसी को बिजली चोरी का पता न चले।
बिजली विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए रेड की और कुंडी कनेक्शन काट दिए। बिजली विभाग के एक्सइएन का कहना है कि इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसके बाद कंपनी को जुर्माना लगाया जाएगा। इस मामले में गहराई से जांच चल रही है कि आखिर कौन सा प्रबंधन अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है। जानकारी के अनुसार उक्त बाजवा डेवलपर्स लिमिटेड के एमडी जरनैल सिंह बाजवा पिछले करीब डेढ़ साल से विभिन्न धोखाधड़ी मामलों में जेल में बंद हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

