पंजाब में फिर महंगी हुई बिजली, 12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 08:33 AM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला(शर्मा, परमीत): पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की दरों में वृद्धि का एक और झटका लगा है। पंजाब पावर कार्पोरेशन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमैंट सरचार्ज के नाम पर दरों में 12 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ौतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। 

बिजली दरों में यह बढ़ौतरी गत 1 अक्तूबर से लागू होगी। जहां मीटर्ड सप्लाई के लिए यह बढ़ौतरी 12 पैसे प्रति यूनिट होगी वहीं, गैर-मीटर्ड सप्लाई के लिए दरें 6.44 रुपए प्रति किलोवाट प्रति माह या 4.80 रुपए प्रति बी.एच.पी. प्रति माह और या फिर 12 पैसे प्रति यूनिट होंगी। 

इससे पहले पावरकॉम ने गत जुलाई माह में पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमैंट सरचार्ज के रूप में मीटर्ड सप्लाई के लिए 8 पैसे प्रति यूनिट और गैर-मीटर्ड सप्लाई के लिए 6 रुपए प्रति बी.एच.पी. की बढ़ौतरी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News