कर्मचारी ड्यूटी टाइम पर कर रहे थे फुल ऐश, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 05:31 PM (IST)

जालंधर: सैक्रेटरी, आर.टी.ए का पद पर पिछले 4 महीनों से किसी स्थायी अधिकारी की तैनाती न होने के कारण खासा चर्चा में चल रहा है। ट्रांसपोर्ट विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर आमजन व ट्रांसपोर्टरों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही है, परंतु अधिकारी के न होने के कारण अब आर.टी.ए. में तैनात कर्मचारियों की मनमानियां भी निरंतर बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में आर.टी.ए. के कर्मचारी दोपहर को अपनी ड्यूटी छोड़ कर्मचारी कार्यालय के एक क्लर्क की बर्थ-डे सैलिब्रेशन में चले गए। लंच टाइम दौरान शहर के एक पॉश एरिया के रैस्टोरेंट में हुई पार्टी लंबे समय चली और इस दौरान विभागीय कामकाज पूरी तरह से ठप होकर रह गया। कार्यालय में अपने विभिन्न कामों को लेकर आने वाले लोग कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में खासे परेशान होते रहे। इस बर्थडे पार्टी की वीडियो वायरल हो रही है। 

इस दौरान कार्यालय खाली होने के कारण उनकी दिक्कत सुनने को कोई कर्मचारी दिखाई न देने से अनेकों लोग मायूस होकर लौटने को मजबूर होते रहे। कहा जा रहा है कि जिस क्लर्क का बर्थडे सैलिब्रेट किया गया, वह क्लर्क जून 2020 को विंटेज नंबर अलॉटमैंट के नाम पर भ्रष्टाचार के मामले में फंस कर सस्पैंड भी हो चुका है। इसके बाद वह अभी कुछ दिनों पहले ही पुन: जालंधर में आर.टी.ए. में ट्रांसफर होकर आया है, परंतु आते ही उसने कार्यालय में अपने रंग बिखेरने शुरू कर दिए है। आर.टी.ए. के कर्मचारी भी बेखौफ होकर जन्मदिन को सैलिब्रेट करते रहे क्योंकि उन्हें भली-भांति मालूम है कि जब उनके विभाग ही अधिकारी विहीन है तो उन्हें कौन रोक-टोक सकेगा?

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा 5 जनवरी को जालंधर में आर.टी.ए. तैनात किए पी.सी.एस अधिकारी उदयवीर सिंह सिद्धू ने अपना चार्ज संभालने की बजाय 1 महीना छुट्टी पर चले गए थे। जिस पर सरकार ने एक अन्य आदेश जारी करते हुए 16 जनवरी को डिप्टी स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मनजीत सिंह को आर.टी.ए. जालंधर को एडीशनल प्रभार सौंपा था परंतु 5 जनवरी को उदयवीर सिद्धू द्वारा ज्वाइन न करने पर मनजीत सिंह भी 10 दिनों की लीव पर चले गए। इसके बाद एक बार फिर से आर.टी.ए के हालात लावारिस से हो गए है और कर्मचारियों की मनमानियों पर नकेल कसने को कोई अधिकारी न होने का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News