इस बजट में मुलाजिमों को मिलेगा ‘पे कमीशन’: मनप्रीत बादल
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 10:53 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा/खुराना): श्री मुक्तसर साहिब में हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि इस बजट में मुलाजिमों को पे-कमीशन मिल जाएगा जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही मुलाजिमों के पैंशन मामले में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नीतियां पूरे देश में ही लागू होती हैं।
मनप्रीत ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों से किए वायदे पूरे कर रही है व आने वाले समय में सभी वायदे पूरे किए जाएंगे। खजाना मंत्री बादल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसान विरोधी हैं और सरकार को ये कानून जल्द वापस लेने चाहिएं। उन्होंने इस मामले में अमरीका के नवनियुक्त राष्ट्रपति के 5 प्रोग्राम की बात भी की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविंद कुमार, एस.एस.पी. डी. सुडरविजी, एस.डी.एम. स्वर्णजीत कौर, करन कौर बराड़ पूर्व विधायिका, जगजीत सिंह बराड़ व तेजिंदर सिंह जिम्मी उपस्थित थे।