Big News: गंगा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों और Police में मुठभेड़, लाठिचार्ज कर किए फायर

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:05 AM (IST)

मोगाः पंजाब के जिला मोगा चढ़िक बाईपास नजदीक करीब देर रात उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब हरिद्वार से मोगा के कस्बा बाघापुराणा गंगा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों के साथ हादसा हो गया।

PunjabKesari

कावड़ियों के अनुसार एक तेज रफ्तार गाड़ी  ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण 3-4 कावड़ी गंभीर घायल हो गए। जब कावड़ियों द्वारा गाड़ी में देखा गया तो एक पुलिस कर्मचारी सिविल वर्दी में था और वर्दी गाड़ी में मौजूद थी। कावड़ियों द्वारा मौके से पुलिस कर्मचारी को बाहर निकाल गया, जिसे उन्होंने पीटा भी और तो और  हाईवे जाम कर दिया।

कुछ ही देर बाद मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचे, जिनकी तरफ से कावड़ियों के साथ अपने पुलिस कर्मचारी को छुड़ाने की बातचीत शुरू की। पर कावड़ियों ने पुलिस कर्मचारी को जाने नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी और कावड़ियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहां तक कि कर्मचारी को निकालने के लिए मौके पर पुलिस कर्मियों द्वारा लाठिचार्ज कर  हवाई फायर भी किया गया। इस सारी घटना में 3 से 4 कावड़िए जख्मी हो गए, जिन्हें मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News