पेट में गड़बड़ होते ही ENO पीने वाले हो जाएं Alert, खतरे में पड़ सकते हैं आप

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 04:44 PM (IST)

पंजाब डेस्कः एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से निपटने के लिए इनो की ब्रांडिंग ऐसे की गई है कि पेट में गड़बड़ होते ही इसका नाम जुबान पर आ जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि जिस इनो के पाउच का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो नकली भी हो सकता है। 

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी के कंझावाला इलाके में बड़े स्तर पर नकली इनो बनाने वाले फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में इनो के लगभग 20 हजार पाउच, इनो की 19200 डिब्बियां और ऑल आउट के 5000 खाली लिक्विड रिफिल बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके से पाउच, डिब्बियां ट्रैडमार्क और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनो के पाउच और डिब्बियों में घटिया लेमन फ्लेवर्ड केमिकल पाउडर और अन्य तरह के पदार्थ मिलाए जा रहे थे जो की आपके लिए खतरा साबित हो सकते है और पास ही ऑलआउट की पैकिंग चल रही थी। इस फैक्ट्री के मालिक रवि गुप्ता नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम को छानबीन से पता चला है कि यह डु्लीकेट माल दिल्ली के सदर बाजार ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से होते हुए नेपाल, बंगलादेश तक सप्लाई हो रहा था। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News