ESI अस्पताल में व्यक्ति के अगवा होने की सूचना, जब पुलिस पहुंची तो...

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 10:10 AM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना 4 के अधीन पढ़ते ई.एस.आई. अस्पताल में देर रात किडनैपिंग की अफवाह को लेकर उस समय हड़कंप मच गया जब आदमपुर के रहने वाले निर्मल सिद्धू को कुछ अज्ञात व्यक्ति अपनी गाड़ी में डालकर वहां से ले गए। जब घटना के बारे निर्मल की पत्नी कुलविंदर को पता लगा तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। किडनैपिंग की अफवाह आग की तरह चारों तरफ फैल गई। 

वहीं पुलिस के पहुंचने पर पता लगा कि मरीज़ के पति को किसी ने अगवा नहीं किया, बल्कि पुलिस ही एक मामले संबंधित उसके पति को उठा कर ले गई है। जांच दौरान पता चला कि आदमपुर थाने के 2 मुलाजिम अपनी टीम के साथ निर्मल सिद्धू री गिरफ्तारी के लिए अस्पताल पुहंचे थे। उन्होंने मामले की जानकारी थाना 4 की पुलिस को भी दी थी। एस.आई. बसंत सिंह ने बताया कि आरोपी निर्मल के खिलाफ चोरी के आरोप में आदमपुर थाने में मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा था। इस मामले में उसे आदमपुर पुलिस ने देर रात ई.एस.आई. अस्पताल से गिरफ्तार किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News