आबकारी मामला: मंत्री अफसरों पर लगाए आरोप साबित करें या मांगें माफी

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 06:09 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता अमन अरोड़ा ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों को चुनौती दी है कि वो आबकारी राजस्व में 600 करोड़ रुपए के घाटे के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ आरोप साबित करें। अरोड़ा ने आज यहां कहा कि मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, चरनजीत सिंह चन्नी और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजा वड़िंग समेत जितने मंत्रियों और विधायकों ने आबकारी घाटे के लिए मुख्य सचिव समेत अफसरों को आरोपी ठहराया था, वे आरोप साबित करे या फिर लोगों और सम्बन्धित अफसरशाही से माफी मांगें। 

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेसी पंजाब के लोग को गुमराह करके असली मुद्दों और माफिया राज की अंधी लूट से ध्यान भटका रहे हैं। आम आदमी पार्टी सिर्फ आबकारी विभागों में ही कम से कम 7000 करोड़ रुपए के वार्षिक घाटे के लिए लंबे समय से माफिया राज को जिम्मेदार ठहराती आ रही है, उसी माफिया को पहले बादल परिवार का संरक्षण प्राप्त था और अब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का संरक्षण प्राप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News