आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश
punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2022 - 04:40 PM (IST)

लुधियाना : आबकारी विभाग द्वारा शराब तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने भारत नगर चौक पर 2 कारों से जॉनी वॉकर, रेड लेबल के 20 पेटियों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस बात का खुलासा करते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी अंचल शालीन आहलूवालिया ने बताया कि गुप्त सूचना पर स्थानीय भारत नगर चौक पर नाकाबंदी के दौरान शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को काबू किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम ने कार नंबर सीएच-01-बीयू-0605 और पीबी-10-एफएल-2797 को रोका और लुधियाना के विनीत कुमार और चंडीगढ़ के तनवीर सिंह 20 पेटी शराब सहित पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी राजकुमार कुकरेजा मौके से फरार होने में कामयाब रहा। दोनों आरोपियों को डिवीजन नंबर 5 थाना लुधियाना ले जाया गया और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पंजाब में शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का हिस्सा थे। शालीन अहलूवालिया ने कहा कि आने वाले दिनों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here