Ludhiana में इस जगह Excise Department का शराब के ठेके पर कड़ा Action! किया सील
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:02 PM (IST)

लुधियाना (सेठी): एक्साइज़ विभाग ने महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक शराब के ठेके को बिना लाइसेंस के कारण सील कर चालान किया। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा यह एक नया सब वेंड खोला गया था जिसे अधिकारियों ने स्टॉक सहित सील किया। बता दें कि यह पी.के. एंटरप्राइज़ ग्रुप द्वारा खोला गया एक नया वेंड है। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज़ विभाग लुधियाना (पटिलाया ज़ोन) एस.के. गर्ग के दिशा-निर्देशों पर और असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज़ विभाग हरप्रीत सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर नवदीप व अन्य अधिकारियों द्वारा की गई।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा नया सब वेंड खोला गया था जिसे बिना लाइसेंस के अवैध रूप से चलाया जा रहा था। एक्साइज़ विभाग द्वारा इसका चालान कर दिया गया। वहीं दुकान से शराब की लगभग 60 पेटियां बरामद हुई हैं जिसे अधिकारियों द्वारा ज़ब्त कर लिया गया है।
आस-पास रहने वाले व दुकानदारों ने ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन
इस्सा नगरी पुली पर गोल्डन फर्नीचर की दुकान में अवैध शराब ठेके को एक्साइज़ विभाग की टीम ने सील कर दिया। आस-पास रहने वाले व दुकानदारों ने फर्नीचर की दुकान के मालिक गुरमीत सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि गुरुद्वारा साहिब से बहुत कम कदमों की दूरी पर ये ठेका खोला गया है। जिसके अतिरिक्त सबसे विचित्र बात यह थी कि उक्त ने फर्नीचर की दुकान में ही शराब का ठेका खोला हुआ था। जिसके बाद लोगों ने उक्त के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट की और मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल की।
इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने दुकानदार से ठेका चलाने का लाइसेंस मांगा जिसे दिखाने में दुकानदार विफल साबित हुआ और पुलिस ने मामले को आगे एक्साइज़ को सौंप दिया। फिर एक्साइज़ ने लाइसेंस न होने के कारण ठेके का चालान किया और ग्रुप को जुर्माना लगाने के लिए डिप्टी कमिश्नर एक्साइज़ लुधियाना को फाइल भेज दी गई है जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर ग्रुप पर बनती कार्रवाई करेंगे और पेनल्टी भी वसूल की जाएगी। वहीं सुनने में यह भी आया है कि अभी ठेकेदार की इस नए वेंड के संबंध में बातचीत चल ही रही थी फिर भी ताज्जुब की बात है कि दुकान के अंदर शराब का स्टॉक मौके पर मौजूद पाया गया। वहीं एक्साइज़ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार शाम के समय में खोला गया यह नया वेंड विभाग द्वारा शनिवार सुबह सील कर दिया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here