खतरे में पंजाब की नदियों का अस्तित्व, की गई ये पहल

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 04:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आज, 23 फरवरी, 2025 को वाटर वॉरियर्स पंजाब और उदयन केयर ने संयुक्त रूप से पंजाब की पांच नदियों को समर्पित पांच पानी यात्रा के हिस्से के रूप में सतलुज के लिए लाडोवाल व रावी के लिए निक्का गांव के लिए मकोड़ा पत्तन गुरदासपुर में जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अभियान में शामिल साथियों ने अनावश्यक विकास और विनाशकारी राजनीति के कारण खत्म हो रही नदियों की दुर्दशा पर चर्चा की।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को नदियों का महत्व समझाना, नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना तथा पुरानी पीढ़ी को उनकी भूली हुई विरासत की ओर मोड़ना था। यहां यह उल्लेखनीय है कि रावी नदी पर बन रहे शाहपुर कंडी बांध तथा पहले से बने बांधों से न केवल नदियों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि जलीय जीव भी विलुप्त हो रहे हैं।

इसके अलावा, अवैध खनन और पंजाब के जल का अप्राकृतिक वितरण भी पंजाब के जल के लिए एक बड़ा खतरा है। वाटर वॉरियर्स पंजाब के प्रवक्ता डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि जर्ग गांव में पानी की गुणवत्ता का मुद्दा सिर्फ एक गांव की समस्या नहीं है, बल्कि फैक्ट्रियों की वेस्ट डंप पर रिवर्स बोरिंग के साथ सारा पंजाब ही खतरे में है। वाटर वॉरियर्स टीम पंजाब को विभिन्न तरीकों से इस बारे में जागरूक भी कर रही है और कानूनी तरीकों से भी आवश्यक मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगी।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वाटर वॉरियर्स जबकि छप्पड़ों पर एक उपयुक्त, कम लागत वाला और दीर्घकालिक मॉडल लेकर आ रहा है। वाटर वॉरियर्स पंजाब की अध्यक्ष अमनदीप कौर ने कहा कि रावी संयुक्त पंजाब की सांझी विरासत है जिसका अस्तित्व को बचाए रखने के लिए पंजाब द्वारा संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं तथा हम नदियों के अस्तित्व और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News