ठगी के अनोखे ढंग का पर्दाफाश, ऐसे लगाया जा रहा था लाखों रुपए का चूना

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 02:08 PM (IST)

जैतो (विपन गोयल): जैतो में खाट बनाने वाली फर्म  एमएसपी इंडस्ट्रीज के साथ अनोखे ढंग के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंधी एमएसपी के मालिक डेविड सिंगला ने बताया कि मंडी गोबिन्दगढ़ की एक फर्म की तरफ से उनकी फर्म के नाम का बिल काट कर माल किसी ओर पार्टी के पास उतारा जा रहा। इस बारे उन को उस समय पर पता चला जब उस के मोबाइल और बिल संबंधी मेसेज आ गया। फिस उसने ऑनलाइन इस बिल की पड़ताल की तो वह हैरान रह गए।

उन्होंने बताया कि यह कोई पहले मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इसी ही तरह उनकी फर्म के नाम पर बिल बनाऐ जाते हैं और माल उतार कर बिल को रद्द कर दिया जाता है, जिसके साथ सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इस गाड़ी के आने का मुझे मौके पर पता चल गया, जो मेरे नाम का बिल किसी ओर फर्म की फैक्ट्री में माल उतार रही थी और जिसको पुलिस की तरफ से मौके पर जा कर काबू कर लिया गया। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जाँच की जा रही है। दूसरी तरफ़ जब इस बारे एसएचओ दलजीत सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी को कब्ज़े में ले लिया गया है और जाँच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News