फिरौती मांगने गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:23 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): लाखों की फिरौती लेने वाले जसकरण खन्ना उर्फ काका व उसके साथ ही अजय नेगी को थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 हजार रुपए की नकदी रिकवर की, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए रिमांड पर लिया है और इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
ए.सी.पी. नॉर्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि 3 फरवरी को थाना सदर की पुलिस ने अपहरण व फिरौती का मामला दर्ज किया था, जिसमें उक्त गिरोह द्वारा शिवम सूद निवासी नगीना एवेन्यू मजीठा रोड से 10 लाख रुपए की फिरौती ली गई थी। आरोपियों ने पहले उसे अपहरण किया और उसके बाद पैसा मांगा था। केस दर्ज करने के बाद थाना सदर के इंचार्ज ने मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से फिलहाल गहनता से पूछताछ जारी है ताकि उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।