इस Gangster ने ली कपड़ा व्यापारी की हत्या की जिम्मेदारी, FB पर पोस्ट डाल दी ये धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 11:24 AM (IST)

चंडीगढ़ः अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग 54 पर कल दीनपुर गांव में अज्ञात लोगों ने कपड़ा व्यापारी गुरजंत सिंह उर्फ ​​जंटा की गोलियां मारकर हत्या कर दी।  जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लंडा ने ली है। हत्या की घटना को लेकर गैंगस्टर ने फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर की है, जिसमें उसने साफ तौर पर कहा है कि हत्या की वारदात को उसने ही अंजाम दिया है।

PunjabKesari

फेसबुक पर डाली गई पोस्ट  में गैंगस्टर लंडा ने लिखा, "तरनतारन में गुरजंट दलाल की जो हत्या हुई, हमने की है...इसने हमारे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी बर्बाद कर दी है। "गैंगस्टर लंडा ने इस पोस्ट में पुलिस को भी धमकी दी है कि इस मामले को लेकर उसके परिवार और रिश्तेदारों को परेशान न करें, नहीं तो अगली बार आपके घरों पर होगा।"

आपको बता दें कि  अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे-54 के नजदीकी गांव दीनपुर में स्थित रैडीमेड कपड़ों की दुकान के मालिक की गोलियां मार कर बेरहमी से हत्या की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करते हुए अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News