शार्ट सर्किट से फैक्टरी में लगी आग, लाखों सामान व मशीनरी जलकर राख

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 10:06 AM (IST)

जुगियाल (स्माइल, शारदा): शाहपुरकंडी से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर गांव घोह में स्थित आर.के. प्लाई फैक्टरी में शनिवार देर रात 2 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्टरी की शैड गिर गई और फैक्टरी में पड़ा सारा सामान व  60 से 80 लाख रुपए की मशीनरी जल कर राख हो गई। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया। 

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिकों का कहना है कि रात लगभग सवा 2 बजे चौकीदार ने उन्हें फोन करके फैक्टरी में आग लगने के बारे में सूचना दी। उन्होंने उसी समय फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी रणजीत सागर डैम से करीब 3.30 बजे पहुंची। इसके अलावा पठानकोट से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंचीं मगर तब तक देर हो चुकी थी।

फैक्टरी प्रबंधक अभय गुप्ता ने बताया कि फैक्टरी के एक तरफ बने क्वार्टरों में उनकी लेबर रहती है। उनकी फैक्टरी के अंदर पानी के बड़े 6 टैंकर बने हुए हैं जिससे पानी लेकर उनके वर्करों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लाइट बन्द होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News