मजीठिया के आरोपों के बाद सामने आया फैक्टरी मालिक, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 05:15 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): पिछले कुछ दिन पहले अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की तरफ से गुरदासपुर में चल रही एक बीज फैक्टर पर दोष लगाए गए थे कि फैक्ट्री की तरफ से धान का जो बीज बेचा जा रहा है वह अधिकारिक तौर पर बिक नहीं सकता। इस मामलो में किसानों की तरफ से भी आज बीज फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है। दूसरी तरफ इस मामलें में फैक्ट्री मालिक लखविन्दर सिंह ने मीडिया सामने अपना पक्ष रखते कहा कि उस पर विक्रम मजीठिया की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं।

उस ने कहा कि फैक्टरी में कोई भी गैर -कानूनी ढंग के साथ बीज नहीं बेचा जा रहा और न ही उसके किसी कांग्रेसी नेता के साथ संबंध हैं बल्कि वह खुद अकाली परिवार के साथ संबंधित है। उस ने बताया कि उस खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं है, उसे बिना किसी पुख्ता सबूत के सिर्फ़ बदनाम किया जा रहा है। जिस कारण अब वह बिक्रम मजीठिया, दलजीत सिंह चीमा और अलग -अलग न्यूज चैनलों के ख़िलाफ़ 5 - 5 करोड़ का मान हानि का दावा करने जा रहा है। इस के साथ ही उस ने कहा कि उस की जान को भी खतरा है और यदि उसे कुछ होता है तो इस का जिम्मेदार अकाली दल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News