फैक्टरी का सुपरवाइजर करता था कैश चोरी, सीसीटीवी से पकड़ा गया

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 10:22 PM (IST)

जालंधर(महेश): होशियारपुर रोड पर पड़ते गांव ढड्डा पुराना में डिब्बे बनाने वाली फैक्टरी के सुपरवाइजर को कैश चोरी करने के मामले में थाना पतारा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो कि सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैश चुराता कैद पाया गया, जिसके खिलाफ पुुलिस ने फैक्टरी के मैनेजर विपिन कुमार पुत्र मोहिन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला रविदास नगर मकसूदां जालंधर की  शिकायत पर आई.पी.सी. की धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी सुपरवाइजर की पहचान सचिन कुमार पुत्र रमाकांत निवासी भानपुर कलां, थाना खीरी, जिला लखीमपुर  यू.पी. के रूप में हुई है। 

वह गांव कंगणीवाल में मक्खन सिंह के घर में किराए पर रहता था। वह काऊंटर टेबल के नजदीक ही पड़े कैश को धीरे-धीरे चोरी कर रहा था, जिसकी भनक जैसेे ही फैक्टरी मैनेजर विपिन कुमार को लगी तो उन्होंने उस पर सी.सी.टी.वी. कैमरे फिट करवा दिए, जिससे वह रंगे हाथों पकड़ा गया। उसने वहीं पर पड़े ओ.बी.सी. बैंक भगत सिंह चौक के पांच चैक भी चोरी किए हैं। एस.एच.ओ. पतारा सतपाल सिद्धूू ने बताया कि ए.एस.आई. जोगिन्द्र सिंह द्वारा पकड़े गए आरोपी सचिन को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि उससे चोरी का कैश और ओ.बी.सी. बैंक के चैकों को रिकवर किया जा सके। उससे पूछताछ की जा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News