देश की 15 यूनिवर्सिटियों के फर्जी सर्टीफिकेट बनाने वालों का पर्दाफाश, इतने में बिकती थी एक Degree

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 12:38 PM (IST)

मोहाली (संदीप): कम पढ़े-लिखे लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें देश की विभिन्न 15 यूनिवर्सिटियों की फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह का मोहाली पुलिस ने पर्दाफाश कर सरगना समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के संपर्क में करीब 500 एजैंट थे, जिनके बारे में जांच जारी है। एस.पी. (देहाती) डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि आरोपी प्रत्येक डिग्री या सर्टीफिकेट के लिए 1 से लेकर 1.30 लाख रुपए तक वसूलते थे।  

एस.पी. (देहाती) डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि जीरकपुर थाना प्रभारी ओंकार सिंह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लोगों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें जाली डिग्री व सर्टीफिकेट तैयार करके देता है। जांच करते हुए पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ निम्मा को बीते दिनों काबू कर जब उससे पूछताछ की तो जांच में सामने आया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर फर्जी डिग्री और सर्टीफिकेट देने का काम करता है। उससे पुलिस को भारी संख्या में जाली सर्टीफिकेट, जाली रबड़ स्टाम्प बरामद हुए। पुलिस ने उसका लैपटॉप व कार कब्जे में लेकर एक के बाद एक उसके 4 अन्य साथियों को काबू किया। उनसे भी भारी मात्रा में फर्जी डिग्री, सर्टीफिकेट व इन्हें तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर अपने ऑफिस खोल रखे थे। 

ये हैं पकड़े गए आरोपी
-निर्मल सिंह उर्फ निम्मा निवासी एस.ए.एस. नगर स्थित गांव करतारपुर  
-अंकित अरोड़ा
-विष्णु शर्मा निवासी मथुरा,यू.पी.  
-सुशांत त्यागी निवासी मेरठ 
-आनंद विक्रम निवासी गाजियाबाद

ये हुई बरामदगी
-एक कार
-859 जाली सर्टीफिकेट
-93 जाली रबड़ स्टैम्प
-5102 जाली होलोग्राम स्टिकर
-16 जाली रसीद बुक
-जाली सर्टीफिकेट बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले 1855 खाली पेपर
-    3 सी.पी.यू.
-    2 एल.सी.डी.
-    2 की-बोर्ड
-    6 लैपटॉप
-    4 पिं्रटर व अन्य सामान।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News