खुद को CIA Staff का कर्मचारी बताकर युवक कर गया बड़ा कांड, मामला जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 02:10 PM (IST)
फिरोजपुर : थाना सिटी जीरा की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को सीआईए स्टाफ (CIA Staff) का कर्मचारी बताकर जीरा शहर में एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चुरा लिया। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए थाना सिटी जीरा के SHO कंवलजीत रॉय ने बताया कि हाल ही में करनबीर सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव बासरके ने थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया कि उसकी बहन की शादी जीरा शहर में हुई है और वह उनके पास जीरा शहर के समाधि मोहल्ले में रहता हैं।
करणबीर सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को वह अपनी बहन के घर लौट रहा था तभी एक कार चालक ने हार्न बजाकर उसे रोका, जिसमें से एक युवक निकला, जिसने खुद को सीआईए स्टाफ का सदस्य बताया और उसकी तलाशी लेने लगा। इसी बीच वह युवक करणबीर सिंह का मोबाइल फोन ले लिया। वह मोबाइल अपने पास रखते हुए कहने लगा कि अपना मोबाइल सिटी जीरा थाने से वापस ले लेना। जब करनबीर सिंह अपना मोबाइल फोन लेने के लिए थाना सिटी जीरा पहुंचा तो मोबाइल फोन थाने में नहीं था, जिस पर मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी हतिंदर सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी, पटियाला, जो एक नहर बस्ती है, वह जीरा में अपने एक रिश्तेदार के पास रुका था और खुद को सीआईए स्टाफ का कर्मचारी बताकर करनबीर सिंह का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
इस पर सहायक पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि जांच के बाद आरोपी को एक कार, 2 फर्जी नंबर प्लेट, एक लाल, नीली बत्ती और एक हूटर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना सिटी जीरा में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर थानाध्यक्ष कंवलजीत राय ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी असामाजिक तत्व को कानून तोड़ने की इजाजत दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here